सोबन सिंह जीना परिसर को विश्वविद्यालय बनाए जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता कमल बिष्ट और पूर्व छात्रसंघ उपसचिव अतुल वर्मा ने खुशियां जाहिर की है। कमल बिष्ट ने कहा कि ये हमारे लिए अत्यधिक खुशी की बात है कि सोबन सिंह जीना परिसर को विश्वविद्यालय का दर्जा मिला। इससे पहाडी क्षेत्र के युवाओं और शिक्षा के बेहतर मौके मिलेंगे। पूर्व उपसचिव अतुल वर्मा ने भी हर्ष जताते हुए कहा कि भविष्य में हम सभी को मिलकर विश्वविद्यालय को अनेक ऊंचाईयों पर लेकर जाना है। जिसके लिए प्रत्येक छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारीयों को दिन दूनी रात चौगुनी मेहनत करनी होगी।