सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी कर दिया है। दो दिन पहले सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए थे। इस दाैरान वेबसाइट क्रैश कर गई थी। हेवी ट्रैफिक के कारण घंटों तक वेबसाइट नहीं खुली। इससे छात्र और अभिभावकों को काफी परेशानी हुई। 10वीं की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आज भी संभावना है कि हेवी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश कर जाएगी। लेकिन चिंता की बात नहीं है। इसके बाद भी छात्र रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप ( UMANG ) और डिजिलॉकर ( digilocker.gov.in ) ऐप से भी चेक कर सकते हैं। परिणाम जारी होते ही रिजल्ट DigiLocker में भेज दिए जाएंगे। यहां पर छात्र परिणाम चेक कर सकते हैं। जिन्होंने अब तक DigiLocker account नहीं खोला है उन्हें मोबाइल पर डिजिलॉकर डाउनलोड कर अपना एकाउंट खोलना होगा।
साथ ही स्टूडेंट्स परीक्षा परिणाम मोबाइल पर SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक एसएमएस करना होगा। cbse 10 (अपना रोल नंबर) लिखकर 7738299899 पर भेजकर आप अपना परिणाम जान सकते हैं।
सीबीएसई ने IVRS की व्यवस्था की है। इसके तहत छात्रों को 011-24300699, 28127030 पर फोन करना होगा। फोने के दाैरान रोल नंबर और जन्मतिथि बताने के बाद परिणाम प्राप्त हो जाएगा।
सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं की मेरिट सूची नहीं जारी की। 10वीं की मेरिट सूची जारी होगी या नहीं, इसके बारे में सीबीएसई ने अभी तक कुछ नहीं बताया है।