सोबनसिंह जीना परिसर अल्मोड़ा को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा की पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्षा स्वर्णिमा गंगोला ने खुशी जताते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया है और कहा कि परिसर के विश्वविद्याय बनने से अल्मोड़ा ही नहीं बल्कि दूरदराज के कई कॉलेजों को इसका लाभ मिलेगा। पहले छात्रों को हर छोटी-बडी़ समस्याओं जैसे अंक तालिका में सुधार तथा डिग्री लेने नैनीताल जाना पड़ता था।जिसमें समय व धन दोनों का व्यय होता था।लेकिन अब सोबन सिंह जीना परिसर को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने से छात्रों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी व छात्रों की समस्याओं का समाधान जल्दी हो सकेगा।