रिलायंस इंडस्ट्रीज के 43वें एजीएम में बुधवार को कंपनी के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की इंटरनेट की दिग्गज कंपनी गूगल रिलायंस के वेंचर जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। गूगल जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ का निवेश करके कंपनी में 7.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगा। इसके साथ ही अंबानी ने बताया कि कंपनी 5जी पर काम कर रही है। कम्पनी ने 5जी नेटवर्क तैयार कर लिया है जो कि विश्व सर्वश्रेष्ठ सर्विस प्रदान करेगा। साथ ही बताया गया कि स्पेक्ट्रम की उपलब्धता के साथ ही इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा।
इसके पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, vista, जनरल अटलांटिक, KKR, मुबाडाला, सिल्वर लेक, ADIA, TPG, L Catterton, PIF, Intel और Qualcomm’s Snapdragon ने जियो में निवेश किया है। बता दें कि रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी बिक्री से 117,588.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आरआईएल को अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स की 25.09 हिस्सेदारी के लिए निवेश मिल चुका है।
Jio Platform इंडिया के Digital Potential का सबसे अच्छा प्रतिनिधि है। इसको इंडियन मार्केट की गहरी समझ है। कोरोना वायरस के बाद डिजिटाइजेशन के मौके बढ़े हैं। आधुनिक टेक्नोलॉजी और टूल्स का इस्तेमाल बढ़ा है जिसका फायदा इसको मिलना तय है।
यह निवेश की घोषणा तब की जा रही है जब अभी सोमवार को ही गूगल ने ऐलान किया था कि वो अगले 5 से 7 सालों में भारत में डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 10 बिलियन डॉलर यानी 70 हजार करोड़ के आस-पास निवेश करेगा।
अंबानी ने 2जी मुक्त का एलान किया है। इसके अंर्तगत जियो, गूगल के साथ सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसके तहत देश के सभी 2जी फीचर फोन यूजर्स को स्मार्टफोन पर लाने का प्रयास होगा।