उदयशंकर नाटय अकादमी के पास दुर्घटना में हुई साइकिल सवार की मौत, जिसकी शिनाख़्त पुलिस लाइन निवासी सौरभ कीमतवाल पुत्र भूपाल सिंह कीमतवाल के रूप में हुई है। मृतक के पिता पुलिस में है और अभी पिथौरागढ़ में तैनात है। बताया जा रहा है मृतक काफी समय से साइकिल चलाते आ रहा था। वह उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय से बीएससी कर रहा था।मृतक का बड़ा भाई सेना में तैनात है। युवक की मौत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है ।