कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्नातक-स्नातकोत्तर के सभी सेमेस्टरों के छात्रों के परीक्षा आवेदन फार्म अभी तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नहीं भर पाये हैं ऐसे छात्रों को 17 जुलाई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। और आंतरिक परीक्षा के अंक पोर्टल में अंकित करने के लिए 25 जुलाई की आखिरी तिथि घोषित की गई हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इसके आधार पर विवि पांच अगस्त को स्वतः प्रोन्नत का परीक्षाफल घोषित कर देगा।