कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते स्कूल बंद हैं लेकिन स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। देश भर के स्कूलों में छोटी से बड़ी कक्षाओं पर पढ़ाई के लिए फोकस किया जा रहा है।कई स्कूल लंबे समय तक भी बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं।ऐसे में बच्चे बहुत देर तक ऑनलाइन कक्षाओं के कारण कंप्यूटर स्क्रीन के सामने न बैठे इसके लिए एचआरडी ने इन ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
एचआरडी ने आदेश दिया है कि कक्षा 1-8 तक के बच्चों के लिए प्रत्येक 45 मिनट तक के दो ऑनलाइन सत्र आयोजित किए जाने चाहिए।और कक्षा 9-12 के लिए चार सत्र केवल आयोजित किए जाने चाहिए। एचआरडी के दिशानिर्देश में कहा कि छात्र केवल इतनी अवधि तक ही स्क्रीन के सामने रह सकते हैं।
अधिकांश प्रदेशों में स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज शुरु हो चुकी हैं। वहीं कई शिक्षक वाट्सअप पर वीडियो भेजकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।