Nsui के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट के नेतृत्व में उच्चशिक्षा मंत्री उतराखंड सरकार को जिलाधिकारी जनपद अल्मोड़ा के माध्यम से ज्ञापन दिया।
प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा मार्च माह 2020 में कुमाऊं विश्वविद्यालय में दीक्षात समारोह किया गया जिसमें अनेक छात्रों तथा सम्मानित जंनो ने प्रतिभाग किया लेकिन अब सामने आ रहा है कि इस समारोह में लाखों रुपयों का गबन फर्जीवाड़े का खेल होना तथा बड़े रूप में भ्रष्टाचार सामने आना चिंता का विषय है हजारो छात्र आज आक्रोशित है कहीं ना कहीं ये सरकार की नाकामियों को दर्शाता हैं। जिससे छात्रों के पढ़ाई लिखाई में जो पैसा खर्च होना चाहिए उसका दुरूपयोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने माँग की है कि तत्काल दोषियों के खिलाफ कारवाई हो और दोषी विश्वविद्यालय अधिकारियों को पद भार से हटाया जाये
प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने चेतावनी दी है कि अगर दो सप्ताह के भीतर जाँच कमेटी नही बनी तथा दोषियों के खिलाफ कारवाई न होने की दशा में विश्वविद्यालय नैनिताल का घेराव व तालाबंदी करने को एनएसयूआई बाध्य होगी। ज्ञापन देने में प्रदेश महासचिव nsui गोपाल भट्ट, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, ऋषभ भाकुनी, पंकज आर्य, भरत भैसोडा, कमल पंत, छात्र नेता योगेश उप्रेती और अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजुद रहे।