दिनाँक 14 जुलाई 2020 को शिप्रा कल्याण समिति के संस्थापक जल पुरुष जगदीश नेगी व राहुल जोशी के द्वारा बी०आर०सी महरागाव ब्लॉक भीमताल में हरेला पर्व सप्ताह में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें अखंड ब्राह्मण सभा की तरफ से विजय त्रिपाठी (राष्ट्रीय सचिव) व सूदर्शन जोशी (नगर संग्रक्षक भीमताल) ने भी सहभाग किया जिसमें अमरूद, पाकड़, बैस, मजनू, तेजपात, अनार, अखरोट आदि वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर विधालय के प्रधानचार्य डी ० एस० नेगी, सहायक अद्यापक रवि शंकर कांडपाल, शैलेंद्र जोशी, ज्योत्सना चंदोला, अभिवावक विमल देवी, पूजा बरगली, हेमा देवी व कमला देवी आदि शामिल थे।
साथ ही संस्कार सेवा समिति देहरादून कि तरफ से पलायन को रोकने और घर लौटे प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने को लेकर समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष विपिन जोशी के द्वारा राष्ट्रीय सचिव और फाउंडर मेंबर अखण्ड ब्राह्मण सभा विजय त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।