यूपी के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के नौगांव माजरी की रहने वाली वंदना की मुलाकात 8 साल पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुब्बनपुर निवासी मनोज से हुई थी। जिसके बाद यह मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने सात जन्मों के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया।वंदना के घर वाले इस शादी के लिए राजी़ नहीं हुए तो वंदना ने अपने प्यार के लिए घरवालों से बगावत कर 2013 में मनोज से शादी रचा ली। जिसके बाद दोनों खुब्बनपुर गांव में रहने लगे।
घरवालों के खिलाफ जाकर वंदना ने जिस प्यार को अपनाया था उसे कहाॅ मालूम था कि वही प्यार उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर देगा।
वंदना की आत्महत्या के बाद उसकी लाश 4 दिनों तक घर में फंदे से लटकती रही, लेकिन मनोज और उसके घरवालों ने इसकी भनक तक किसी को नहीं लगने दी। इतना ही नहीं मनोज बगल वाले कमरे में रोज शराब पीकर सोता रहा।जब लाश की बदबू आसपास फैलने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे को खोला तो वह भी दंग रह गए, सामने फंदे से वंदना की लाश लटक रही थी, जो बूरे तरह से सड़ चुकी थी।पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वंदना के घरवालों के मुताबिक मनोज शराब पीकर वंदना के साथ रोजाना मारपीट करता था और उसके घरवालों से पैसों की मांग करता था। कई बार वंदना के घरवालों ने उसको पैसे भी दिए, लेकिन मनोज की पैसों की मांग और वंदना पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा था। वहीं प्रताड़ना और हिंसा से तंग आकर वंदना आत्महत्या करने को मजबूर हो गई।वहीं, मामले में भगवानपुर थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी।