अमेजॉन प्राइम वीडियो ने आज विश्व-विख्यात महान गणितज्ञ के जीवन पर आधारित मच अवेटिड बायोग्राफिकल ड्रामा ‘शकुंतला देवी’ (Shakuntala Devi) का ट्रेलर रिलीज किया है।शकुन्तला देवी (4 नवम्बर 1929 – 21 अप्रैल 2013) जिन्हें आम तौर पर “मानव कम्प्यूटर” के रूप में जाना जाता है, बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा की धनी एवं मानसिक परिकलित्र गणितज्ञ थीं।उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनका नाम 1982 में ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी शामिल किया गया।शकुंतला देवी का जन्म भारत के बंगलौर नामक महानगर में एक धार्मिक कन्नड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था।उनके ८४वें जन्मदिन पर ४ नवम्बर २०१३ को गूगल ने उनके सम्मान में उन्हें गूगल डूडल समर्पित किया।
शकुंतला देवी हिंदी टाइटल प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव ग्लोबल प्रीमियर वाली भारतीय भाषा की पहली बायोपिक है।इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या बालन शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) बनी हैं।अनु मेनन द्वारा निर्देशित सोनी पिक्च र्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस तथा विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित इस बायोग्राफिकल ड्रामा में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो शकुंतला देवी की बेटी के रूप में नजर आएंगी।इस फिल्म में जिशू सेनगुप्ता अमित साध भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा, ‘शकुंतला देवी की दुनिया में जाना डरावना रोमांचक था।उनकी कहानी प्रेरक है दिखाती है कि यदि हम खुद पर विश्वास करें, तो दुनिया हमारे पीछे भागेगी।प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट रिलीज होने से शकुंतला देवी दुनियाभर के दर्शकों के एक कदम करीब आएंगी, क्योंकि वे अपनी सुविधा के अनुसार इस फिल्म को देख सकेंगे।