अंतिम वर्ष की परीक्षा का कई राज्यों में विरोध किया गया,बावजूद इसके 194 विश्वविद्यालयों ने अंतिम वर्ष की परीक्षा सम्पन्न करवा ली है।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग( यूजीसी) ने देश के सभी 993 विश्वविद्यालयों से परीक्षा को लेकर स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। इसके तहत 755 विश्वविद्यालयों ने अब तक रिपोर्ट भेजी है। वहीं 366 विश्वविद्यालय यूजीसी के दिशा निर्देशों के तहत अगस्त या सितंबर में परीक्षा करवाने की तैयारी कर रहे हैं।
यूजीसी सचिव प्रो• रजनीश जैन के मुताबिक, महामारी से विद्यार्थियों को बचाना जरूरी है। लेकिन उनके भविष्य को देखते हुए परीक्षाओं का फैसला लेना पडा़।