वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और अब तक पांच लाख नब्बे हजार से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ चालीस लाख से ज्यादा हो गई है। इनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह से प्रभावित यूरोप महाद्वीप से हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि रविवार 19 जुलाईकी देर रात तक कुल 5,98,098 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की विश्व भर में संख्या 14,126,035 हो गई है, जिनमें से 79,31,486 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेज गति से फैल रहा है और यह संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ चुका है। यहां कुल मरीजों की संख्या 10,38,716 है, जबकि इस बीमारी की वजह से अब तक कुल 26,273 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 6,53,751 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां 36 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 36 लाख 50 हजार से अधिक संक्रमित हैं और 1लाख 38 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। इनमें से 11 लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
ब्राजील में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में संक्रमितों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां अब तक 20 लाख 45 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 77 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं इलाज के बाद 14 लाख 25 हजार से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में रूस चौथे स्थान पर है। यहां कुल कोरोनाा संक्रमितों की संख्या 7 लाख 65 हजार से अधिक हो चुकी है। इस वायरस से देश में मृतकों की संख्या 12 हजार से अधिक हो गई है। राहत की बात यह है कि देश में अब तक कुल 5लाख 40 हजार से अधिक लोग को इस बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं। पांचवे स्थान पर साउथ अफ्रीका है।