उत्तराखंड में किच्छा के लाल के शहीद होने की खबर ने हर किसी को मायूस कर दिया है। जानकारी के मुताबिक किच्छा के गोरीकला गांव के रहने वाले भारतीय सेना के जवान 24 वर्षीय देव बहादुर सिंह थापा सीमा पर अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। देव बहादुर 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उस दौरान वो मात्र 20 साल के थे। शहीद जवान का बड़ा भाई किशन बहादुर भी सेना में है। उनकी पोस्टिंग अभी ग्वालियर में है।
लेह लद्दाख सीमा पर तैनात देव बहादुर के घायल होने की खबर शनिवार शाम उनके पिता शेर बहादुर को मिली। बेटे के घायल होने की बात से परिवारजन उभर नहीं पाए थे कि सुबह ही उनके शहीद होने की खबर ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। साथ ही जवान की शहादत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। विधायक राजेश शुक्ला सहित कई क्षेत्रवासियों ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि देव बहादुर की शहादत पर पूरे देश को नाज है। शहीद का पार्थिव शरीर रविवार देर रात तक घर पहुंचने की संभावना है।