नैनीताल झील का जलस्तर लगातार हो रही बारिश के कारण चार गुना बढ़ गया है। गर्मियों में हमेशा झीलों का जलस्तर घट जाता है परन्तु इस बार लगातार हो रही बारिश वरदान साबित हुई है। सिंचाई विभाग के आकडों के मुताबिक जुलाई 2018 को झील का जलस्तर 0.90 इंच था।जबकि उस वर्ष कुल बारिश 690 एमएम हुई थी। जुलाई 2019 को नैनीताल झील का जलस्तर सामान्य से 2 फुट 10.5 इंच ऊपर था व कुल वर्षा 747.90 एमएम हुई थी। इस वर्ष झील का जलस्तर सामान्य से 8 फुट 9.5 इंच ऊपर रहा। जो पिछले वर्ष की तुलना में चार गुना अधिक है । नैनीताल के अलावा राज्य में बाकी झीलों का जलस्तर भी वर्षा के कारण बड़ा है ।