हिंदी सिनेमा के लिए बुरी खबरों का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो-तीन महीनों में लगातार एक के बाद एक कलाकारों के निधन की खबरे आ रही हैं। इन सबके बाद अब रविवार को पता चला है कि रोड, प्यार तूने क्या किया और लव इन नेपाल जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले रजत मुखर्जी का निधन हो गया है। उनका निधन बीते शुक्रवार यानी 17 जुलाई को हुआ। वह पिछले कुछ समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे।
मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे दोस्त और रोड के निर्देशक, रजत मुखर्जी का आज तड़के जयपुर में बीमारी के साथ लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया!! रजत की आत्मा को शांति प्रदान हो!! फिर भी हम विश्वास नहीं कर सकते हैं कि हम कभी भी नहीं मिलेंगे या अपने काम पर कभी भी चर्चा नहीं करेंगे। खुश रहे जहां भी रहे।’