जिलाध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन अल्मोड़ा धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी ने हवालबाग में कराए जा रहे सोशियल आडिट को रोकने के संबंध में जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया
आज जिलाध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन अल्मोड़ा धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी ने हवालबाग में कराए जा रहे सोशियल आडिट को रोकने के संबंध में जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में सभी के लिए अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है, लोगों को मास्क के पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में हवालबाग विकासखंड में उसाटा संस्था द्वारा जो कि राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है उसके द्वारा 20 ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट 21 जुलाई 2020 से कराया जा रहा है जो की बिल्कुल भी उचित नहीं है। और इसमें मनरेगा कर्मियों व ग्राम प्रधानों पर जबरदस्ती बोझ डाला जा रहा है, वर्तमान में सभी ग्राम प्रधान कोविड -19 में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं ऐसे में सोशल आडिट एकदम से अनुचित है। धीरेन्द्र ने आगे कहा कि सभी ग्राम प्रधानों की जन भावनाओं को समझते हुए इस आडिट को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर हेम भंडारी, प्रदीप बिष्ट, तरुण भट्ट, अर्जुन बिष्ट, विनोद कनवाल, नवल सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।