सरकार की आली, लोअर माल रोड तल्ला, खोल्टा में आज दोपहर हरीश चन्द्र जोशी के घर में सांप के घुसने से क्षेत्र के लोग आतंकित है, हरीश जोशी जी के घर के किचन में सांप के दिखने पर वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सांप को पकड़ कर रेशक्यू कर लिया। प्रत्यक्ष दर्शि अभिषेक ने बताया कि सांप 2 मीटर से भी अधिक लंबा था और सांप की प्रजाति कोबरा थी। आस पास के लोग अभी भी डरे हुए है और आशंका जाता रहे हैं कि और भी सांप हो सकते हैं। साथ ही सभी क्षेत्रवासियों ने और ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी ने त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस व वन विभाग की टीम का धन्यवाद अदा किया।