इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीता

इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए। उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड और अलजारी जोसेफ को आउट किया।
इंग्लैंड ने पहली पारी 469/9 और दूसरी पारी 129/3 रन के स्कोर पर घोषित की थी। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 287 रन बनाए थे। क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी में शेन डाउरिच को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए, और स्टूअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की तरफ से शैमराह ब्रूक्स ने 62 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 55 रन की पारी खेली। इसी के साथ इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट में वेस्टइंडीज को 113 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।
वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में हुआ सीरीज का पहला टेस्ट 4 विकेट से जीता था। मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन मेहमान टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 312 रन का टारगेट मिला था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 198 रन पर ऑलआउट हो गई। सीरीज का आखिरी टेस्ट 24 जुलाई से मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *