हिन्दू जागरण मंच एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में सोमवार रात को रानीखेत में हुई गौ तस्करी के खिलाफ काफी गुस्सा था।जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूए से अल्मोडा़ शिखर तिराहे पर गौ तस्करों का पुतला फेंका।
जानकारी के अनुसार रानीखेत तहसील में ताडी़खेत के पास 4-5 पिकप में कुछ लोग गौ पशुओं को भरकर रामनगर की ओर ले जा रहे थे।जिन्हें देख कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रोका।आरोप है कि तस्करी में ताडी़खेत ब्लाक प्रमुख का नाम भी शामिल है। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अभय साह व विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराएं लगा कर मामले को निपटाने की तैयारी हो रही है।उन्होंने कहा अगर अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो हिन्दू जागरण मंच एवं विश्व हिंदू परिषद उग्र आन्दोलन करेंगे। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री हिजामं जगदीश जोशी,अभय उप्रेती, विकास कन्नौजिया, अमन नज्जौन,बिंदु भंडारी, जिलाध्यक्ष वीरांगना वाहिनी विद्या लटवाल,नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता,जिला मंत्री विहीप प्रकाश लोहनी,जिला संयोजक बजरंग दल, अंकुर बिष्ट, निर्मल मुनगली, विनोद कुमार,राजीव शर्मा,संजय भट्ट आदि मौजूद थे।