कोरोना काल में एक रील लाइफ का हीरो रीयल हीरो बनकर देश के सामने आया है। दूसरों की परेशानी को अपना समझा और हरसंभव मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज हर किसी की जुबां पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। महाराष्ट्र से हजारों प्रवासियों को उनके गावों और घरों तक पहुंचाने के बाद सोनू सुद एक बार फिर से नेक काम करने जा रहे हैं। सोनू के इस बार किर्गिस्तान में फंसे 3,000 भारतीय छात्रों वापिस अपने देश भारत लाएंगे।
मेडिकल छात्र सद्दाम ने ट्वीट कर कहा, हम किर्गिस्तान के एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट (AMI) में मेडिकल की डिग्री हासिल करने आए 3000 भारतीय छात्रों की मदद के सामूहिक प्रयास के लिए सोनू सूद, कुणाल सारंगी और रेखा मिश्रा को धन्यवाद देते हैं, जो वैश्विक महामारी कोविड -19 द्वारा सबसे अधिक प्रभावित कई देशों में से एक है। सद्दाम ने अपने ट्वीट में कहा, हमें बचाने और हमें निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सोनू सूद ने हमें आश्वासन दिया है कि हमें अपनी भारत यात्रा के लिए कोई उड़ान शुल्क भी नहीं देना होगा।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, कुणाल सारंगी ने बताया कि उन्होंने झारखंड और बिहार के लगभग 20 सहित लगभग 3,000 भारतीय छात्रों की दुर्दशा पर ट्वीट किया था। उन्होंने इस ट्वीट को करते हुए विदेश मंत्रालय और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने उनसे संपर्क किया और छात्रों की वापसी के लिए प्रयास तेज किए।
सोनू सूद ने इन बच्चों की वापसी के लिए कई ट्वीट किए हैं। हाल ही में सोनू सुद ने इन छात्रों के लिए लिखे एक ट्वीट में कहा, ‘जल्द ही आपको भारत में अपने घरों में वापस लाया जाएगा। भगवान हमारा मार्गदर्शन करेंगे और हमारे परिवारों की प्रार्थना का असर जरूर होगा। किर्गिस्तान से भारत।’