हल्द्वानी में कोरोना के कहर के बीच बीते साल हाहाकार मचा चुके डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के बाल रोग विभाग में बीते दस दिनों में डेंगू के दो मरीज भर्ती हुए हैं।
इसमें एक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुका है, लेकिन दूसरे को प्लेटलेट्स नियंत्रण में आने के बावजूद स्वास्थ्य कारणों से अभी भर्ती रखा गया है।
डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल फिलहाल कोविड और इमरजेंसी मरीजों का इलाज चल रहा है। इन मुश्किल हालात में डेंगू का खतरा बढ़ा तो शहर के लोगों के लिए मुसीबत हो जाएगी।
एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी के अनुसार दो मरीज कार्ड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। मगर आईजीएम पॉजिटिव थे। एक को छुट्टी दे दी गई है, जबकि दूसरा मरीज भी स्वस्थ हो गया।बेस अस्पताल में मलेरिया और डेंगू के संदिग्ध मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अस्पताल में करीब 35 लोगों के कार्ड टेस्ट हो चुके हैं। मगर सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है।