मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मंगलवार को यह आदेश दिए है कि हरिद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला कांस्टेबल मंजीता की मौत की जांच अब सीबीसीआईडी करेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने इस बारे में मुख्यमंत्री से मुलाकात करके पूरे मामले की जांच की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि वे मृतका के पैतृक गांव भाटगढ़ी (त्यूणी) गई थीं।जहां मृतका के परिवार वालों ने बताया था कि मंजीता किसी आपराधिक षड्यंत्र का शिकार हुई है। और उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की बात कहीं।
बता दें की झबरेड़ा थाने में तैनात रही महिला कांस्टेबल मंजीता की मौत पांच जुलाई को हुई थी। अगले ही दिन इस पूरे मामले में डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार के निर्देश के बाद हरिद्वार में एक पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कांस्टेबल मंजीता को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया था।