आज ग्राम सभा केस्ता विकासखंड हवालबाग में कृषि विभाग एवं शील बायोटेक अल्मोड़ा द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मजखली यूनिट इंचार्ज कु0 रश्मि सुयाल द्वारा परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत केस्ता कृषक समूह को जैविक खाद जैविक कीटनाशक, वार्मी बैंड को तैयार करने के साथ इनकी उपयोगिता एवं महत्व समझाया गया। कु. रश्मि सुयाल द्वारा कृषकों को केंचुआ खाद , जीवामृत, वेस्ट डी कंपोजर के साथ जैविक कीटनाशक (जोकि जीरो कोस्ट तैयार होती है) भांग, कनेर, पदम, कुरी घास से तैयार होने वाले हर्बल स्प्रे (जैविक कीटनाशक) तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर जौलजीबी (पुलिस थाना) महेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा कृषकों को सेनेटाइजर किया गया साथ ही प्रशिक्षण में सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए बैठाया गया। इस प्रशिक्षण में भाजपा के निवर्तमान विस्तारक /संगठन मंत्री,अल्मोड़ा विधानसभा कृष्ण सिंह पल्याल, पूर्व प्रधान बलाम सिंह, उप प्रधान दीवान सिंह, जौलजीबी चौकी में तैनात एसआई महेन्द्र सिंह बिष्ट के साथ साथ गांव के किसानों ने सहभागिता की।