केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भाई के निधन पर शोक जताने ग्वालियर पहुंचे थे भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय। जहां उन्होंने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल जब विजयवर्गीय से संवाददाताओं ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर किए जा रहे ट्वीट पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी हर दो-तीन माह में अज्ञात रुप से विदेश जाते थे, जिसके बाद वह कुछ फ्रेश हो जाते थे।बहुत समय से वह विदेश नहीं जा पाए हैं,इसलिए भी मानसिक रुप से मुझे गडबड़ लगते हैं।”
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इस तरह के प्रश्न को कोई गंभीरता से लेता होगा।इसलिए आप भी इसे गंभीरता से मत लीजिए और मैं भी गंभीरता से नहीं लेता हूँ।