उत्तराखंड से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। चमोली जिले के खनसर घाटी के एक गांव में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।मंगलवार को पीड़ित नाबालिग एवं उसके परिजनों ने थाना गैरसैंण में आ कर इस बावत तहरीर दी।थाना अध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस प्रकरण की जांच के लिए पुलिस दल संबंधित गांव रवाना हो गया है।
वहीं नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को नाबालिग की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उससे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में नाबालिग ने मृत बच्चे को जन्म दिया,यह देख कर परिजनों के होश उड़ गये।
जब उन्होंने पूछताछ की तो पता लगा कि 6 महीने पहले बच्ची के ही रिश्ते के चाचा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था।आरोपी(32) शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। पुलिस ने एक टीम का गठन किया है और आरोपी के गांव टीम को रवाना किया गया है।