देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए उत्तराखंड के लाल देव बहादुर का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचने की खबर मिलते ही हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा और चारों ओर भारत माता की जय,वंदेमातरम् के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी। शहीद देर बहादुर के घर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।
आज सुबह शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर लेकर सेना के अधिकारी ग्राम गोरीकला स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे। हजारों नम आंखों ने शहीद को अंतिम विदाई दी और श्रद्धासुमन अर्पित किए।सैकड़ों युवाओं ने दो पहिया वाहन रैली निकालते शहीद देव बहादुर का पोस्टर लेकर शहीद देव बहादुर अमर रहे के नारे लगाए। ग्राम गोरी कला के निकटवर्ती ग्राम राघव नगर स्थित सत्य पथ धाम में सैन्य सम्मान के साथ विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सेना के अधिकारियों व जवानों सहित राजनैतिक दलों व जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।