महामारी के दौर में परीक्षाएं करवाने के फैसले के विरोध में कल 21 जुलाई को एनएसयूआई द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष NSUI के नेतृव में का घेराव किया गया। जिसमें कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। आज 22 जुलाई को एनएसयूआई उतराखंड ने शिक्षा मंत्री का पूतला दहन किया तथा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहाँ डबल इंजन की सरकार सभी छात्रों और युवाओं के मुद्दों पर फेल साबित हुई हैं। जिससे छात्रों में नाराजगी हैं। एनएसयूआई उतराखंड के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहाँ की nsui दो मुद्दों पर हमेशा संघर्षरत हैं।
पहला यह कि सभी देश प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को इस महामारी के दौर में जनरल प्रमोशन दिया जाए और दूसरा सभी छात्रों का एक सेमेस्टर शुल्क माफ किया जाए
NSUI नेताओ ने कहाँ हम लगातार छात्रों के लिये संघर्षरत हैं, यहां सरकार ने 20 हजार करोड़ के पैकेज में छात्रों की अनदेखी क्यों गई तथा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की। इस मौके पर पुतला फूंकने वालों में प्रदेश महासचिव NSUI गोपाल भट्ट, आकाश जंगपागी, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, संजू सिंह, बाल विक्रम सिंह, पूर्व NSUI जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नितिन भंडारी, रोहन कुमार आर्य, मेहन्द्र महरा आदि शामिल थे।