वैभव पांडे का कहना है कि अल्मोड़ा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के टेस्ट के लिए जरूरी सुविधाए मुहैया कराई जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को टेस्ट के लिए अधिक दिनों तक इंतजार ना करना पड़े और सभी के टेस्ट सैंपल की जांच अल्मोड़ा में ही हो।
उन्होंने पहाड़ एक्सप्रेस से कि गई वार्ता में उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में कोविड-19 के मामलों को बढ़ता देख प्रदेश सरकार ने अल्मोड़ा विधानसभा में स्थित मेडिकल कॉलेज में कोरना टेस्टिंग के लिए मशीन उपलब्ध करानी चाहिए जिससे कि आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में जो मामले बढ़ रहे हैं उनकी रिपोर्ट जल्द ही मिले। और कहा कि बागेश्वर, पिथौरागढ़, मुनस्यारी जैसे पहाड़ी क्षेत्रों की दूरी यहां से कम है यदि कोविड-19 के पेशेंट की जांच यही होगी तो उनको भी जल्द ही उसकी रिपोर्ट मिलेगी। साथ ही यह भी कहा कि जो टेस्ट जांच के लिए हल्द्वानी भेजे जा रहे हैं उनमें 4 दिन तक का समय लगता हैं और प्रशासन के पास विगत 3 महीने से इस मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए फाइल रुकी हुई है, यह प्रदेश सरकार की नीति और असफलता को दर्शाता है।
उन्होंने आगे सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही प्रदेश सरकार इस विषय में कोई कदम नहीं उठाएगी तो मजबूरन हमें अल्मोड़ा की जनता के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।