कान्डा के मल्ला थर्प गांव से एक दुःखद घटना सामने आई है। अपने घर में पंखे के कुंडे से लटकी रस्सी से झूला झूल रहे 12 साल के बच्चे के गले में रस्सी का फंदा लगने से उसकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मल्ला थर्प निवासी कुंदन राम का 12 वर्षीय पुत्र यश जो की चौथी कक्षा का छात्र था।उसने हमेशा की तरह सुबह पूजा अर्चना की और उसके बाद पंखे के कुंडे से लटकती रस्सी से झूला झूलने लगा इसी बीच खेल खेल में रस्सी उसके गले में फंस गई। परिवार वाले उसे आनन फानन में तुरंत हाॅस्पिटल ले गए।जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।