उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश को आईटी हब के रूप में विकसित करना चाहते हैं। इस सिलसिले में उन्होंने सर्च इंजन गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को चिट्ठी लिख कर राज्य में निवेश की संभावनाओं पर विचार करने का आग्रह किया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से उत्तराखंड में आईटी के क्षेत्र में निवेश करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सीएम त्रिवेंद्र ने गूगल को इसके लिए हर तरह की मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।
इससे पहले 13 जुलाई को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी की थी। इसमें सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद देने के लिए आने वाले वर्षों में भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा।
छठे गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में सुंदर पिचाई ने भारत में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश करने की बात कही थी। पिचाई ने कहा था कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए गूगल अगले पांच से सात वर्षों में 75 हजार करोड़ रुपये निवेश का निवेश भारत में करेगा।