कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की सम सेमेस्टर मुख्य/बैक (COP) परीक्षा – 2020 की स्नातक (बी0 ए0/बी0 एस-सी0/बी0 कॉम0) द्वितीय, चतुर्थ तथा अष्टम सेमेस्टर तथा परास्नातक (एम0 एO/एम० एस सी0/ एम० कॉम० ) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाओं, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर मुख्य /बैंक (COP) परीक्षा 2020 तथा बी0 एड0 पाठ्यक्रम की सम सेमेस्टर मुख्य/बैक (COP) परीक्षा – 2020 हेतु परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kunainital.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं उक्त आवेदन पत्रों को भरने की अन्तिम तिथि दिनांक 30 जून, 2020 निर्धारित की गयी थी, जिसको पूर्व में 02 बार (10 जुलाई, 2020 व 17 जुलाई, 2020) विस्तारित किया जा चुका है। पोर्टल के अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि सभी विद्यार्थियों द्वारा अब तक परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क ऑनलाईन माध्यम से जमा नहीं कराया गया है। कुलपति के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में छात्रहित में ऐसे विद्यार्थियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र व शुल्क को भरने की तिथि को दिनांक 29 जुलाई, 2020 तक विस्तारित किया गया है। समस्त सम्बन्धित विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 29 जुलाई, 2020 (रात्रि 11:59) तक अपना परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा शुल्क ऑनलाईन माध्यम से जमा कर सकते हैं। अन्तिम तिथि के उपरान्त परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा शुल्क जमा किया जाना सम्भव नहीं होगा।