सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल भट्ट के द्वारा लम्बे समय से क्षेत्र में बिजली क्षतिग्रस्त लाईन को पुनः निर्माण व अन्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन व सांकेतिक धरना किया गया था। उन्होंने इस बात को लेकर कल अल्मोड़ा बिजली विभाग के हेड पांगती से मुलाकात की तथा जल्दी पेड़ो लॉबिंग और क्षतिग्रस्त लाईन को ठीक करने की बात की गोपाल भट्ट ने कहा कि इस मुसीबत से चार ग्रामसभाओं के लोग आए दिन जूझते रहते हैं जिसमे ग्रामसभा थिकलना ग्रामसभा बोड़ा ग्रामसभा धौलनैली ग्रामसभा त्रिनेली आदि गाँव आते हैं, जिसमें हजारों की जनसंख्या निवास करती है। भट्ट ने कहाँ विभाग आये दिन लापरवाही करते आ रहे जो कि अब कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।