बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्हें गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन इसके बावजूद फैंस और तमाम सेलेब्स उनकी यादों से उभर नहीं पा रहे हैं।इस बीच दिवंगत अभिनेता की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर शाम को 7.30 बजे रिलीज होने वाली है।ये फिल्म दो साल से बन रही थी। फिल्म पिछले साल नवंबर 2019 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का ढेर सारा काम बचा होने के कारण फिल्म पोस्टपोन कर दी गई थी।अब यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म का नाम पहले किजी और मैनी था। किजी और मैनी फिल्म में सुशांत और संजना के किरदारों के नाम हैं। लेकिन फिर ए आर रहमान ने फिल्म को एक शानदार गाना दिया जिसका नाम था दिल बेचारा।फैंस को ये काफी पसंद भी आया है। 22 तारीख को ए आर रहमान के साथ मिलकर फिल्म की म्यूज़िक टीम ने सुशांत को एक म्यूज़िकल ट्रिब्यूट दिया। इस वीडियो ने अब तक यूट्यूब पर लगभग 8 घंटों में 1.5 मिलियन व्यूज़ पार कर लिए हैं।फैन्स इस फिल्म से काफी जुड़ चुके हैं और माना जा रहा है कि यह फिल्म ढेरों रिकॉर्ड्स बनाने और तोड़ने वाली हैं।फैंस को अब 24 जुलाई शाम 7.30 बजे का बेसब्री से इंतजार है।