रामनगर में किशोरी ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। किशोरी की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह छोई पड़ाव निवासी भूपेंद्र राम की 15 साल की बेटी मुस्कान ने कमरा बंद कर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। परिजनों को आहट हुई तो उन्होंने फौरन दरवाजा तोड़ कर किशोरी को नीचे उतारा और 108 आपातकालीन सेवा से उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।