उपनल संविदा कर्मचारियों का सांकेतिक प्रदर्शन जिले के समस्त कार्यालयों आई० टी० अल्मोड़ा, पी०जी कालेज द्धाराहाट, तहसील रानीखेत, उद्यान विभाग दूनागिरी, पी०डब्ल्यू०डी अल्मोड़ा, सेल टैक्स आदि में जारी रहा। आज भी समस्त उपनल कर्मचारियों द्वारा सरकार के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया। उपनल कर्मचारियों ने कहा कि सरकार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उपनल कर्मचारियों के पक्ष में दिये गये निर्णय समान कार्य समान वेतन एवं नियमितकरण को लागू नहीं किया जा रहा है और न ही माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा 9 नवम्बर 2019 को पूरा नहीं किया जा रहा है, जिसमें कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का उल्लेख था कोरोना जैसी महामारी में भी उपनल कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया जा रहा है। यदि समस्त मागों को सरकार पूर्ण नहीं करती है तो उपनल सविदा कर्मचारी संघ अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर जाने को बाध्य होगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। सांकेतिक प्रदर्शन करने वालों में उपनल ट्रेड यूनियन की महिला उपाध्यक्ष श्रीमति चंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष मनीष वर्मा, जिला मत्री शेखर भट्ट, कोषाध्यक्ष निशांत गोस्वामी, जिला मिडिया प्रभारी कुंदन कनवाल, रानीखेत ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी, विक्की मेहरा, द्धाराहाट ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल तिवारी, पूरन मेहरा आदि शामिल थे।