थाना क्षेत्र कालसी के अंतर्गत यमुना पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रक से बाहर निकाल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी में भर्ती कराया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जूड्डो से करीब 12 किमी आगे यमुना पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा है। इसके बाद कालसी थाना और विकासनगर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।मिली जानकारी के अनुसार चालक कुछ सामान छोड़ने के लिए मोरी उत्तरकाशी गया हुआ था। वापसी के वक्त यमुना पुल के पास सामने की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। बताया कि घायल के परिजनों और ट्रक मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है
पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर चालक को खाई से बाहर निकाला। और उसे उपचार के लिए निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक योगेश तोमर (32) पुत्र श्रीपाल तोमर निवासी ग्राम बड़ौदा हिंदवान, पिलखुआ, जिला हापुड़ (यूपी) चला रहा था।