क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का ऐलान कर दिया था। टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई के लिए आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। खबरों के अनुसार आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और 8 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। 51 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट का शेड्यूल फ्रेचाइजियों, ब्रॉडकास्टर और स्टेकहोल्डर की हामी और जरूरत के हिसाब से बनाया गया है।’
पहले कहा जा रहा था कि आईपीएल की शुरुआत 26 सितंबर से होगी हालांकि भारत नहीं चाहता था कि टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारियों में कोई कमी आए।ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने के लिए भारतीय टीम को वहां के सरकारी नियमों के मुताबिक 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा। अगर आईपीएल में देरी होती है तो यह खिलाड़ियों के मुश्किल खड़ी कर सकती है।
कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते इस साल दुनिया की यह सबसे महंगी घरेलू क्रिकेट टी-20 भारत की बजाय यूएई में खेली जाएगी। अगले हफ्ते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस पर मुहर लग सकती है। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को इस प्लान के बारे में जानकारी दे दी है।कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ी बहुत दिनों से अभ्यास से दूर हैं। ऐसे में उन्हें कम से कम एक महीने का समय चाहिए, इसलिए हर टीम 20 अगस्त तक यूएई के लिए रवाना हो जाएगी, जिससे उन्हें तैयारी के लिए चार सप्ताह का समय मिल जाएगा।