रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के लिए औपचारिक सरकारी मंजूरी दे दी है। इससे महिला अधिकारियों को भी सेना में बड़ी भूमिका निभाने का अधिकार अब मिल गया है।
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह आदेश भारतीय सेना की सभी दस शाखाओं यानी आर्मी सर्विस कोर, आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स, आर्मी एयर डिफेंस, सिग्नल, इंजीनियर्स, आर्मी एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियर्स, और इंटेलिजेंस कॉर्प्स के अलावा जजों, एडवोकेट जनरल और आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स में शॉर्ट सर्विस कमीशन की महिला अधिकारियों के स्थायी कमीशन के लिए है।
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना महिला अधिकारियों सहित सभी महिला कर्मियों को राष्ट्र की सेवा के लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।