देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।आज भारत में कोविड-19 के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 13 लाख 37 हजार से अधिक हो गई है । जिसमें से 8 लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 4 लाख 56 हजार से अधिक लोग अभी भी संक्रमित हैं। साथ मृतकों का आंकड़ा लगभग 31 हजार 405 पहुँच गया है। साथ ही अभी तक देश में कुल टेस्टिंग 1 करोड़ 54 लाख 28 हजार से अधिक हो चुकी है।
वहीं उत्तराखंड कि बात करें तो प्रदेश में आज कुल 272 संक्रमित मामले सामने आए है, इसके बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5717 हो गई है। जिसमें से 3,441 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। साथ ही एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 2,176 हो गई है और राज्य में कोरोना से मारने वालों कि कुल संख्या 62 हो गई है।