यूकेडी हल्द्वानी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य को दिया ज्ञापन

आज उत्तराखंड क्रांति दल के नगर अध्यक्ष पार्षद श्री रवि बाल्मीकी वार्ड अध्यक्ष राकेश भट्ट व केंद्रीय मंत्री सुशील उनियाल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य को ज्ञापन दिया।उन्होनें कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों को आईसीयू की जरुरत होने के बाद भी एचडीयू यूनिट में भर्ती किया जा रहा है। मैडिसिन विभाग के डाॅक्टर के द्वारा आईसीयू की जरुरत मरीजों को बताई जा रही है उसके बाद भी मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल में वर्तमान में आईसीयू बेड उपलब्ध हैं जो की लगभग 3 महीने से बंद है। यह कोरोना मरीजों की जान के साथ खिलवाड है।जब अस्पताल में आईसीयू उपलब्ध है तो फिर क्यों बेवजह एचडीयू यूनिट मैं मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। आखिर गंभीर मरीजों को क्यों आईसीयू में भर्ती नहीं करवाया जा रहा। मेडिसिन विभाग के डॉक्टर लगातार आईसीयू की जरूरत मरीजों को बता रहे हैं फिर क्यों प्राचार्य आईसीयू नहीं खुलवा रहे।
उन्होंने आगे कहा कोविड19 महामारी के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों को जरुरत के अनुसार एचडीयू में भर्ती ना कर आईसीयू वार्ड में भर्ती किया जाए। उत्तराखंड क्रांति दल के मांग पत्र पर अति शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे गेट पर धरने में बैठने को मजबूर होंगे

One Reply to “यूकेडी हल्द्वानी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य को दिया ज्ञापन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *