उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आज प्रदेश में 244 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, मरीजों की संख्या 5961 पहुंच गई है। हैल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 59 मरीज हरिद्वार में सामने आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 28, अल्मोड़ा में 6, देहरादून में 34, चम्पावत में 9, उधम सिंह नगर में 21, उत्तरकाशी में 12, बागेश्वर में 3, रूद्रप्रयाग में 4 और पिथौरागढ़ में 18 मामले सामने आए हैं। आज 54 मरीज ठीक होकर अपने–अपने घरों को लौटे हैं। लेकिन अभी भी 2365 एक्टिव केस हैं। साथ ही प्रदेश में 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि कुल 3495 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।