आप (AAP) के अमित जोशी ने प्रदेश की लचर स्वस्थ सेवाओं के लिए प्रदेश सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करेंगे आंदोलन

बागेश्वर के कांडा क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की भेंट फिर एक महिला चढ़ी है कल गीता देवी पत्नी श्री राजेंद्र कुमार को प्रसव पीडा के उपरांत पहले कांडा अस्पताल से बागेश्वर अस्पताल रेफेर किया गया और उसके बाद बागेश्वर अस्पताल से अल्मोडा रेफेर किया गया ज़िसमे रास्ते में उनकी व गर्भस्त शिशु की मृत्यु हो गयी !
लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में पहाड़ की महिलाओं को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ रही है! सालों से उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस और भाजपा की सरकारें बारी बारी आई और उनके मुख्यमंत्री और मंत्री बड़े-बड़े वादे करते रहे लेकिन आज भी पहाड़ की नारी असुविधा की मार झेल रही है आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री कुमाऊं अमित जोशी ने भाजपा सरकार की नीतियों को लेकर कड़ी निंदा की उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत हुई है और इसके लिए भाजपा को दोषी मानते हैं उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की अनदेखी भाजपा और कांग्रेस को भारी पड़ेगी और आम आदमी पार्टी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेगी और आम जनता तक यह बात पहुंचाएगी कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य के संसाधनों की लूट की है और आम आदमियों की हत्या कि दोषी यह दोनों पार्टियां है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है भाजपा सरकार हमेशा झूठे वादे करते आई है और इनके झूठ की पोल खोलने के लिए पोल खोल अभियान चलाया जाएगा।
आप के अमित जोशी ने यह सवाल उठाया कि भले ही आपदा हो या स्वास्थ्य सुविधायें हम पहाडी मरने के लिए ही क्यो अभिशप्त हैं , पूरे पहाडों के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है और यहां के अस्पताल रेफर सेंटर बन चुके हैं और विषम परिस्थितियों में रह रहे लोगों को रेफर करने के बाद रास्ते में ही उनकी मौत हो रही है यह भाजपा की करनी और कथनी में अतर को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *