कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं है। इसकी उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “मैं COVID19 के सभी निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं डॉक्टर की सलाह के बाद खुद को क्वारंटाइन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।”
One Reply to “मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना, खुद ट्वीट कर दी जानकारी”
Thank you for great article.