कांडा पुलिस थाने के अन्तर्गत मंतोली गांव से एक और बुरी खबर सामने आई है। कांडा में गर्भवती नाबालिग हत्याकांड में पिता अपनी नाबालिग पुत्री की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं और अब खबर है कि मृतका के दादा ने पहाड़ी से कूद कर अपनी जान दे दी है। मृतका के दादा लक्ष्मीदत्त पहाड़ी से कूद कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उनके चिकित्सालय ले जाया गया।जहां उन्होंनें दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
पुलिस नाबालिग को गर्भवती करने वाले शख्स का पता लगा रही है। संदिग्ध चार लोगों की डीएनए जांच की जा रही है।