आज दिनांक 24/07/2020 को उत्तराखंड क्रांतिदल जनपद नैनीताल के मुखानी कार्यालय में उत्तराखंड क्रांतिदल के स्थापना दिवस में स्व० श्री देवसुमन जी के बलिदान दिवस को याद करते हुए एक कार्यक्रम रखा गया, इस कार्यक्रम को दिनेशचंद्र भटट् जनपद अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर स्व० डॉ डी०डी० पंत जी के समर्पण और त्याग को याद करते हुए स्व इंदुमणि बढ़ौनी, स्व बिपिन चंद्र त्रिपाठी, स्व जसवंत सिंह बिष्ट एवं उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों को भी याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में शामिल वक़्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के 20 वर्ष बाद भी पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी काम नहीं आ रहा है। उत्तराखंड क्रांतिदल ने कहा कि वह उत्तराखण्ड के हितों के लिए हर संभव प्रयास व संघर्ष करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में पिथौरागढ जिले के मुनस्यारी में आपदा में मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई और सरकार से मांग की गई कि सरकार प्रभावितों को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करे । कार्यक्रम की बैठक में दिनेश चंद्र भटट् जनपद अध्यक्ष, वी०सी० जोशी प्रांतीय उपाध्यक्ष, सुशील उन्याल प्रांतीय महामंत्री, काजल रावत नगर अध्यक्ष, दीवान सिंह खनी जनपद महामंत्री, कंचन जोशी, गर्वित जोशी, राहुल नेगी, देवी शर्मा, राकेश भटट् वार्ड अध्यक्ष, कैलाश खडयाल प्रताप सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे और सभी ने अपने – अपने विचार व्यक़्त किए।