दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने 137 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर इंग्लैंड की ओर से ओल्ली पोप 91, जोश बटलर 56 अपने खाते में बिना रन जोड़े ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 62 रनों की उपयोगी पारी खेली। इंग्लैंड की पारी 369 पर खत्म हुई। वेस्ट इंडीज की ओर से केमार रोच को 4, रोस्टन चेस और गैब्रियल को 2 और होल्डर को 1 विकेट प्राप्त हुआ। इसके अलावा इंग्लैंड कि तरफ से एंडरसन और ब्रॉड ने 2,2 विकेट लिए और आर्चर और वोक्स को 1,1 विकेट प्राप्त हुआ।