कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से खेलों पर लगी रोक को अब जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खत्म करने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए वापस लौट रहे हैं और खेल मंत्रालय भी देश में खेलों को शुरू करने की तैयारी में है। खबर है कि भारत में खेलों का आयोजन सितंबर से शुरू किए जाने की तैयारी है।
खेल मंत्री किरन रिजिजू का कहना हैं कि भारत सितंबर-अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से खेल स्पर्धाओं का आयोजन कर पाएगा और इससे कोविड-19 महामारी के बीच लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी।