ऑल वेदर सड़क के निर्माण के दौरान बीती 18 जुलाई को तोताघाटी के पास वाले हाईवे का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण हो गया था। आठ दिन बाद शुक्रवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे यातायात के लिए खुल गया है। ऑल वेदर सड़क टीम लीडर जेके तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को तोताघाटी में छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क पूरी तरह से खोल दी है।
बताया तोताघाटी के पास ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे का लगभग 60 मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था। पोकलैंड, जेसीबी व अन्य मशीनों की मदद से चट्टानों पर ड्रिलिंग कर दोबारा सड़क को तैयार किया गया है। राजमार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। लेकिन क्षेत्र में हो रही तेज बारिश से तोताघाटी में फिर से मलबा आने का खतरा बना हुआ है। जिसमें वाहनों की सावधानी का ध्यान रखना भी आवश्यक है।