श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादीयों को मार गिराया गया है। इसके अलावा दो आतंकियों के छुपे होने की बात कही जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रनबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादीयों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।